थाना लाइनपार पुलिस द्वारा लूट व गैंगस्टर एक्ट से सम्वन्धित एक नफऱ वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में वांरटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एक नफऱ वारंटी अभियुक्त सोनू उर्फ दशरथ पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी रामनगर थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद सम्बन्धित एसटी नम्वर-1652/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित माननीय न्यायालय अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश /स्पेशल गैगंस्टर एक्ट महोदय व एसएसटी नम्वर-2759/2018 धारा 392/411 आईपीसी थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद सम्वन्धित माननीय न्यायालय अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश/डकैती कोर्ट महोदय जनपद फिरोजाबाद को वारंटी अभियुक्त के घर से दविश देकर आज दिनाँक-28/12/2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा वारंटी अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार शुदा वारंटी अभियुक्तगण का नाम पता –
01-सोनू उर्फ दशरथ पुत्र शिशुपाल सिह निवासी रामनगर थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद
सम्वन्धित वाद/मु0अ0स0-
01- एसटी नम्वर-1652/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद 02-एसएसटी नम्वर-2759/2018 धारा 392/411 आईपीसी थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिह थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 728 अजय कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।