फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र के गांव चनोरा के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगो को रौदा,1 की मौत, एक घायल, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
बुधबार की रात करीव साढ़े 9 बजे गांव चनोरा के समीप बड़ा हादसा हुआ है,तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगो को रोदता हुआ मोके से फरार हो गया, हादसे में एक ब्यक्ति की मोके पर ही मौत हुई है जबकि एक ब्यक्ति घायल है, घायल का नाम पुष्पेंद्र बताया जा रहा है, मोके पर पहुंची मामले की जाँच जुट गयी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
About Author
Post Views: 235