सी0एम0 डैशबोर्ड की बैठक में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमांें की खराब प्रगति वालें अधिकारियों को लगायी फटकार, स्पष्टीकरण व विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश।

सभी कार्यदायीं संस्थाआंे को चेतावनी के साथ दिए निर्देश निर्माणाधीन परियोजनाआंे को गुणवत्ता के साथ करें पूरा अन्यथा लगाया जाएगा जुर्माना।

डीएम ने 108 एम्ब्युलेंस का रेस्पांस टाइम चैक करने के लिए फोन कर बैठक में ही बुलवाई एम्ब्युलेंस।

जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता मेें आज बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सी0एम0डैशबोर्ड पर विभागीय योजनाऐं, विकास कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी विभागों की गहनता से समीक्षा की और खराब प्रगति वालें विभागीय अधिकारियांे को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि वह सी0एम0 डैशबोर्ड पर अपनी विभागीय प्रगति को ‘ए‘ श्रेणी मंे ले जाए। उन्होने स्पष्ट कहा कि इससे कम कुछ भी बर्दाश्त नही होगा जो अधिकारी सरकारी योजनाओं व विकास कार्याें में शिथिलता व लापरवाही बरतेगे, उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए शासन को लिखा जाएगा। उन्होने समीक्षा के दौरान विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों की खराब प्रगति व कार्य में शिथिलता, लापरवाही बरतने पर ए0आर0 कोपरेटिव, एक्सईएन सिंचाई, डीपीआरओ, डीडीओ, ई0ओ0 सिरसागंज, कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं पर फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण व वेतन रोकने की कार्यवाही करने के निर्दंेश दिए।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की समीक्षा में अभी हाल ही में नहर व माइनर के कटान होने से किसानों की फसल बर्बादी पर एक्सईन सिंचाई को कड़ी फटकार लगाई। उन्होने कहा कि हमारे लिए किसान व किसान की फसल बहुत महत्वपूर्ण है, उसे यूॅही बर्बाद होते नही देख सकते। उन्होने एक्सईएन को निर्देश दिए कि नहर, माइनर मंे पानी छोडने के साथ विभागीय ए0ई0, जे0ई0 एवं अधिनस्थों को लगाया जाए कि वह नहर कटान की पूरी निगरानी रखें और यदि कटान हो भी जाता है तो तत्काल ठीक कराया जाए। पंचायती विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रामीण स्वच्छता में खराब प्रगति, कार्य में लापरवाही व शिथिलता पर डीपीआरओ को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण लेेने के साथ विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार से जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिरसागंज, डीसी मनरेगा, ए0आर0कोपरेटिव व कार्यदायी संस्थाओं के सम्बन्धित अधिशासी अभियंताओं का भी स्पष्टीकरण व वेतन रोकने व कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होेने विकास कार्याें व निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्यदायीं संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं को भी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि वह निर्माणाधीन परियोजनाआंे को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा परियोजाना विलम्ब होने पर जुर्माना लगाते हुए 10 से 25 प्रतिशत की धनराशि की कटौती करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने परियोजनाओं की गुणवत्ता व कार्य में प्रगति के लिए सत्यापन के लिए लगाए गए जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी व उनके साथ तकनीकी अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह सघन संयुक्त निरीक्षण करते रहें और स्पष्ट आख्या फोटोग्राफस सहित उपलब्ध कराते रहें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने 108 एम्ब्युलेंस का रेस्पांेस टाइम चैक करने के लिए बैठक में ही फोन कराकर एम्ब्यूलेंस को बुलवाया, जो कि अपने निर्धारित रेस्पांस टाइम 19 मिनट से देरी से आने पर एम्ब्युलेंस एजेन्सी को नोटिस देने के साथ अग्रिम आदेशों तक भुगतान रोकने की कार्यवाही के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, परियोजना अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, अधिशासी अभियंता नलकूप ए के सिंह, डीएसटीओ ए के दीक्षित, बीएसए आशीष पाण्डेय सहित सभी विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था के एक्सईएन व ए ई आदि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh