फ़िरोज़ाबाद के गांव में एक यूबक की विशेला पदार्थ खाने से हुयी मौत, कार्यवाही की मांग को लेकर परिजनों शव को थाना फरिहा के बाहर रखकर लगाया जाम
वीओ -थाना फरिहा के बाहर सडक जाम करते गांव बली पुर तपस्या के है, मंगलबार की सुबह अशोक नामक यूबक की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी, आरोप है गांव की एक लड़की ने छेड़छाड़ का झूठा केश दर्ज कराया था, जिसको लेकर यूबक ने विशेला का सेबन किया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी,आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर परिजनों ने युवक के शव को थाने के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगाया ओर जमकर हंगामा किया, घटना की सूचना पर पहुचे पुलिस के आला अफसर ने समझा बुझाकर जाम खुलबा दिया, कार्यवाही का अस्वाशन दिया है
About Author
Post Views: 196