हथठेल पर शव ले जाने के मामले में फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंची 5 सदस्यीय टीम जाँच के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुँची ,अस्पताल के स्टाफ़ से हुई पूछताछ
मंगलबार की दोपहर करीव 12 बजे सरकारी ट्रामा सेंटर में उस बक्त हड़कंप मच गया, जब 5 सदस्यीय मजिस्टड़ी टीम जाँच करने के लिए पहुंची, आपको बता दे 18 दिसंबर 2023 को एक महिला के शव को शववाहन नहीं मिला था, परिजन शव को हथठेला पर खींचकर ले गए थे, मामले को लेकर सिटी मजिस्टेड ने अस्पताल के पूरे स्टाफ़ से पूछताछ की ओर उनके बयान नोट किये है, यह जाँच रिपोर्ट शासन को सोपी जाएगी,
About Author
Post Views: 197