पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपाई के जन्मदिवस के मोके पर फ़िरोज़ाबाद के अटल पार्क में संघोठी का आयोजन किया गया, इस मोके पर 51 किलो का केक भी काटा गया, कार्यक्रम में bjp के प्रदेश महामंत्री ओर नगर विधायक मौजूद
वीओ -आज 25 दिसंबर है यानि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपाई का जन्म दिवस है, इस मोके पर सोमबार की दोपहर करीव दो बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपाई का जन्म दिबस बड़ी ही धूमधाम के साथ जन्म दिवस मनाया गया,51 किलो का केक भी काटा गया, इस मोके पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम में bjp प्रदेश महामंत्री राम प्रताप चौहान, नगर बिधायक ओर महापौर के साथ bjp कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे,कार्यक्रम का सुभारम्भ पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपाई की मूर्ति का पुष्प अर्पित कर किया गया
About Author
Post Views: 247