फ़िरोज़ाबाद के गांव जरौली के पास हाइवे पर थ्री व्हीलर टेम्पो ओर कार में हुयी टक्कर,4 लोग हुए घायल, इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
मामला है थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जरौली के समीप हाइवे की, जहाँ शनिबार की दोपहर करीव 12 बजे थ्री व्हीलर टेम्पो ओर कार में भिड़ंत हो गयी, हादसे में टेम्पो सवार चार लोग घायल हुए है मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, टेम्पो नगला खार के लिए आ रहा था इसी दौरान हादसा हो गया
About Author
Post Views: 215