एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार की गयी प्रभावी कार्यवाही से अपराध के आँकडों में आयी भारी कमी ।

🟠 अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन चलाये गये प्रवेंटिब अभियानों से अपराधियो पर की गयी कड़ी कार्यवाही ।

🟢 पिछले 03 वर्षों (2021,2022,2023) में अपराध के हैडवार तुलनात्मक स्टडी की गयी है जिसके आधार पर गम्भीर अपराध के मामलों में भारी गिरावट पायी गयी है ।

🔵 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की गयी है जिसमें गैंगस्टर ,गुण्डा अधिनियम , शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस, आबकारी अधिनियमों के तहत भारी मात्रा में अपराधियों को पाबंद कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है ।

📉📉📊📊 सभी गम्भीर अपराधों का तुलनात्मक विवरण हैडवार निम्नवत है-

🟥 हत्या के प्रकरण वर्ष 2021 में 69, वर्ष 2022 में 63 वर्ष 2023 में 59 दर्ज हुये है ।

🟩 महिला हत्या के मामले में वर्ष 2021 में 18, वर्ष 2022 में 20, वर्ष 2023 में 09 अभियोग दर्ज हुये है ।

🟦 लूट के मामले वर्ष 2021 में 42 , वर्ष 2022 में 30, वर्ष 2023 में 26 मामले दर्ज हुये है ।

🟪 डकैती के मामले वर्ष 2021 में 05, वर्ष 2022 में 01, वर्ष 2023 में 01 दर्ज हुआ है ।

⬛ शीलभंग के मामले में वर्ष 2022 में 250 तथा वर्ष 2023 में 230 मामले दर्ज हुये है ।

🟫 गोतस्करी के मामलो में वर्ष 2021 में 6, वर्ष 2022 में 5 , वर्ष 2023 में 5 मामले दर्ज हुये है ।

🚨🚔 अपराध एवं अपराधियों पर कार्यवाही करने में निरोधात्मक कार्यवाही का बहुत बडा योगदान मिला है जिनका विस्तृत विवरण निम्नवत है-

📈 गुण्डा अधिनियम के तहत कार्यवाही वर्ष 2021 में 303, वर्ष 2022 में 386 , वर्ष 2023 में 396 अभियोग दर्ज किये गये है ।
📈 गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही वर्ष 2021 में 44, वर्ष 2022 में 52, वर्ष 2023 में 50 अभियोग दर्ज किये गये है ।

📊 शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही वर्ष 2021 में 512, वर्ष 2022 में 529, वर्ष 2023 में 536 अभियोग दर्ज किये गये है ।

🔖🔖 एनडीपीएस के तहत कार्यवाही वर्ष 2021 में 73, वर्ष 2022 में 85, वर्ष 2023 में 100 अभियोग दर्ज किये गये है ।

🔖🔖 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही वर्ष 2021 में 692, वर्ष 2022 में 829, वर्ष 2023 में 840 अभियोग दर्ज किये गये है ।

🔖🔖 अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh