थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चोर को चोरी की गयी मोपेड(विक्की) बरामदगी सहित किया गया गिरफ्तार । ‼️
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधाकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22.12.2023 को चैकिंग के दौरान थाना लाइनपार पर पंजीकृत मु0अ0स0-386/2023 धारा 379/411 आईपीसी का खुलासा करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त हीरालाल को चोरी की गयी मोपेड सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–
01- हीरालाल पुत्र रामभरोसीलाल निवासी थियेटर वाली गली रामनगर थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
01-एक अदद मोपेड(विक्की) नम्बर यूपी 83AY4015
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. हे0का0 1077 सतीशचन्द्र थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3. हे0का0 271 रविन्द्र कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
4. हे0का0 153 सुधीर कुमार थाना लाइपनार जनपद फिरोजाबाद ।