फिरोजाबाद यातायात पुलिस टीम द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न स्कूलों / कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया गया जागरूक ।
इसी क्रम में मां अंजनी हायर सेकेंडरी स्कूल शिकोहाबाद, एस0एम0के0 इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद में छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया गया जागरूक ।
साथ ही सभी विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने की दिलायी गयी शपथ ।
15 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक मनाया जायेगा “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” ।
शासन की मंशानुसार समस्त प्रदेश सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में में आज दिनाँक 22-12-2023 को यातायात प्रभारी मय यातायात पुलिस टीम द्वारा मां अंजनी हायर सेकेंडरी स्कूल शिकोहाबाद, एस0एम0के0 इंटर कॉलेज फिरोजाबाद में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं मानकों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।सभी छात्र-छात्राओं को यातायात सम्बन्धी नियमों से अवगत कराते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई एवं सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी।
।। सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा हेतु निम्नलिखित यातायात नियमों का सदैव पालन करें ।।
🔖🔖 सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग है जरुरीः-
वाहन चलाते समय प्रायः हमे सीट बेल्ट या हेलमेट पहनने की सलाह दी जाती है परन्तु इन चेतावनियों के बावजूद भी लोग इन नियमो का पालन नहीं करते है। सीट बेल्ट और हेलमेट वाहन चलाते समय महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरण है और दुर्घटना होने पर चोट लगने की सम्भावना को कई गुना कम कर देते है ।
🔖🔖 रैड लाइट का ना करें उल्लंघनः-
ग्रीन लाइट होंने पर ही वाहन चलाएँ । रैड लाइट में वाहन को रोक लें अन्यथा किसी अन्य वाहन से दुर्घटना हो सकती है । अतः रैड लाइट का कभी भी उल्लंघन न करें । यातायात के नियमों का पालन करें ।
🔖🔖 निर्धारित लेन में ही चलाएँ अपने वाहनः-
हमे हमेशा अपने निर्धारित लेन में ही वाहन चलाना चाहिए। ऐसे करने से ट्रैफिक का संचालन आसानी से होता है। वही शॉर्टकट या जल्दबाजी के चक्कर में आप अगर अपनी लेन बदलते है तो ना सिर्फ इससे दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है अपितु दूसरे लोगो को भी नुकसान पहुँच सकता है ।
🔖🔖 ओवरटेक से बनाएँ दूरीः-
सड़क पर अकसर हम दूसरे वाहन को जल्दबाजी के चक्कर में ओवरटेक करने के प्रयास करते है। ऐसा करने से दुर्घटना होने की सम्भावना कई गुना बढ़ जाती है। अधिकतर दुपहिया वाहनों की दुर्घटना का कारण अनावश्यक ओवरटेक करना ही है ऐसे में ओवरटेक से दूरी बनाए रखना ही बेहतर विकल्प है। ओवरटेक हमेशा दायीं ओर से एवं ड्राइवर द्वारा ओवरटेक करने के लिए संकेत देने के पश्चात ही करें ।
🔖🔖 नो एंट्री का रखे ख़ास ख्यालः-
जब भी रोड निर्माण, रोड मरम्मत, नाली-निर्माण, पाइपलाइन बिछाना या अन्य प्रकार से निर्माण कार्य चलते है तो ऐसी जगहों पर सम्बंधित विभाग द्वारा नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है। कई लोग इन चेतावनियों के बावजूद भी इन जगहों पर वाहन ले जाते है जो की खतरनाक हो सकता है ऐसे में नो एंट्री के बोर्ड का ख़ास ख्याल रखे।
🔖🔖 सिर्फ जरुरी होने पर ही बजाएँ हॉर्न–
कई लोग वाहन चलाते समय अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाते रहते है। इससे ना सिर्फ दूसरे वाहन चालकों का ध्यान भंग होता है अपितु वाहन दुर्घटना होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है। इसके अतिरिक्त अनावश्यक हॉर्न बजाना ध्वनि प्रदूषण को भी बढ़ावा देता है ऐसे में आपको सिर्फ बहुत अधिक आवश्यकता होने पर ही हॉर्न बजाना चाहिए।
🔖🔖 गति पर रखें नियंत्रण–
निर्धारित सीमा से अधिक गति का होना ही सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण है। हमारे देश में अधिकांश सड़क दुर्घटनाएँ ओवरस्पीड की वजह से ही होती है यही कारण है की गति सीमा से सम्बंधित साईन बोर्ड आपको प्रायः सभी जगहों पर देखने को मिल जायेंगे। ऐसे में जरुरी है की हम अपनी वाहन गति हमेशा निर्धारित सीमा में ही रखे और ओवरस्पीड एवं रश ड्राइविंग से दूर रहे।
🔖🔖 नशे में वाहन ना चलायें :-
भारतीय मोटर व्हीकल एक्ट के नियमानुसार नशें में या शराब (Alcohal) पीकर गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध है। पकड़े जाने पर जुर्माना व जेल दोनों हो सकते हैं । अतः अपनी जान व दुसरों की जान की परवाह करते हुए शराब पीकर वाहन न चलाएँ ।
🔖🔖 वाहनों पर जाति सूचक /धर्म /संप्रदाय सम्बन्धी स्टीकर न लगायेंः-
अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार के जाति सूचक /धर्म/संप्रदाय सम्बन्धी स्टीकर न लगवाये, इस प्रकार के स्टीकर लगवाना या स्टीकर लगे वाहन चलाना यातायात नियमों के विरुद्ध है ।