थाना सिरसागंज व थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा 03 वांछित/वारण्टी अभियुक्तगणों को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे अभियान गिरफ्तारी वांछित/वारण्टी के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के निकट पर्यवेक्षण थाना सिरसागंज व थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्तगणों 1.मुल्ले उर्फ मूल चन्द्र, 2.सोनेलाल सम्बन्धित वाद सं0 3017/10 धारा 323/504/506 भादवि थाना सिरसागंज, 3.राजसिंह सम्बन्धित मु0अ0सं0 37/13 धारा 307 थाना बसई मौहम्दपुर को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का नाम पताः-
1.मुल्ले उर्फ मूल चन्द्र पुत्र रामचरन निवासी सैमरा थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
2.सोनेलाल पुत्र रामचरन निवासी सैमरा थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
3.राजसिंह पुत्र रामचन्द निवासी सांखिनी थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः-
1.उ0नि0 श्री भैयालाल थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री नरेन्द्र पाल सिंह थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1052 राहुल कुमार थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1310 जितेन्द्र सिंह थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 286 अजीत सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
6.का0 649 सारंग दागी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh