श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदया आगरा जोन, आगरा द्वारा जोन स्तर पर प्रारम्भ किये गये अभियान “ऑपरेशन जागृति” के क्रम में आज दिनांक 21.12.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ऑपरेशन जागृति के तहत आमजनों संग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें में ग्रामीण पुरुष और महिलाएं , बालकों , बालिकाओं एवं सभ्रांत नागरिकों आदि को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों से अवगत कराया गया और निम्नलिखित जानकारी कार्यक्रमों में दी गई है-
▪️ युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक व सचेत करना ।
▪️ पाक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरुक व सचेत करना ।
▪️ किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरुक करना ।
▪️ महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना ।
▪️ समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में जागरुक करना एवं ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।
* प्रशिक्षित पुलिस / प्रशासन एवं अन्य विभागों की टीम द्वारा ग्राम-ग्राम जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों तथा पीडित महिलाओं/ किशोरियों की काउंसलिंग व रेफरल सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है साथ ही सोशल मीडिया एवं साइबर अपराध सम्बन्धी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जा रही है ।