फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज मै संविदा नर्सिंग स्टाप का धरना कड़कडाती सर्दी मै रात भर चला, इस दौरान एक प्रदर्शनकारी कर्मचारी की तबियत बिगड़ गयी, जिसको इलाज के लिए अस्पताल मै भर्ती कराया गया है, आपको बता दे नौकरी बहाली की मांग को लेकर संविदा नर्सिंग स्टाप आंदोलित है
दो बक्त की रोटी के लिए फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन कड़कडाती सर्दी मै रात भर बैठे रहे, इस दौरान रात करीव एक बजे एक कर्मचारी की ठंड से तबियत बिगड़ गयी, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल मै भर्ती कराया गया है आपको बता दे बुधबार को फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज ने 30 लोगो को नौकरी से हटा दिया था, जिसके बाद 160 संविदा नर्सिंग स्टाप नौकरी वाहली की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे,
About Author
Post Views: 202