थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 18-12-23 को नकबजनी कर इलैक्टॉनिक्स की दुकान में चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के 04 स्पीकर, 04 बड्स, 04 पैन ड्राइव, 10 मौमोरी कार्ड, 03 पावर बैंक, 05 स्मार्ट वॉच मय बरामदगी सहित किया गया गिरफ्तार । 🛑🛑

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 18-12-23 को नकबजनी कर इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी करने वाले अभियुक्त किट्टू उर्फ जीशान को मुखबिर खास की सूचना पर कटरा बाजार, एटा तिराहा से चोरी किये गये 04 स्पीकर, 04 बड्स, 04 पैन ड्राइव, 10 मौमोरी कार्ड, 03 पावर बैंक, 05 स्मार्ट वॉच मय बरामदगी सहित गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 1000/23 धारा 380/411 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. किट्टू उर्फ जीशान पुत्र सलीमउद्दीन निवासी कटरा बाजार एटा तिराहे थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरणः-
1. 04 स्पीकर ।
2. 04 बड्स ।
3. 04 पैन ड्राइव ।
4. 10 मौमोरी कार्ड ।
5. 03 पावर बैंक ।
6. 05 स्मार्ट वॉच ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले अधिकारी/कर्म0गणः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री मौमराज सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 980 जयप्रकाश थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. का0 204 विक्रम सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. का0 693 विकास कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
7. हो0गा0 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh