WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

थाना शिकोहाबाद पुलिस, सर्विलांस/एस0ओ0जी0 टीम एवं एन्टी नार्कोटिक्स टीम आगरा जोन, आगरा की संयुक्त कार्यवाही में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को 50 किलो 582 ग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सहित किया गया गिरफ्तार । 🛑

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस, सर्विलांस/एस0ओ0जी0 टीम एवं एन्टी नार्कोटिक्स टीम आगरा जोन, आगरा की संयुक्त कार्यवाही में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों 1. दीपचन्द्र गुर्जर, 2. अंकेश कुशवाहा, 3. बब्लू बुरडी को 50 किलो 582 ग्राम गांजा, 01 स्विफ्ट डिजायर कार एवं 01 मोबाइल फोन बरामदगी सहित भूडा नहर पुल से डाहिनी पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर बने ड्रेनेज के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0स0 1003/23 धारा 8/20/29/37 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.दीपचन्द्र गुर्जर उर्फ दीपू पुत्र कंचन सिंह निवासी मोहल्ला अपना नगर पाली खेडा थाना हाइवे जनपद मथुरा ।
2.अंकेश कुशबाहा पुत्र छोटेलाल निवासी उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कालौनी थाना कोतवाली जनपद झांसी ।
3.बब्लू बुरडी पुत्र देवराज बुरडी निवासी ग्राम प्रधानीपुट गोलरु थाना पडुआ जनपद कौरापुट , उडीसा ।

बरामदगी का विवरणः-
1. 50 किलो 582 ग्राम नाजायाज गांजा ।
2. 01 स्विफ्ट डिजायर कार ।
3. 01 अदद मोबाइल फोन ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अंकेश कुशवाहाः-
1. मु0अ0स0 135/23 धारा 20(B)/8(C) NDPS ACT थाना कोठावालसा विशाखापत्तनम आन्ध्रप्रदेश ।
2. मु0अ0स0 20 NDPS ACT थाना रोहिणी दिल्ली ।

गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गणः-

थाना शिकोहाबाद-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. का0 872 सन्तोष थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. का0 262 रवीश थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. का0 693 विकास थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
एन्टी नार्कोटिक्स ऑपरेशनल यूनिट आगरा जोन आगराः-
1. निरी0 श्री पवन कुमार शर्मा एन्टीनार्कोटिक्स यूनिट आगरा जोन आगरा ।
2. हे0का0 1638 नहीम खान कुमार एन्टीनार्कोटिक्स यूनिट आगरा जोन आगरा ।
3. का0-2188 संजीव कुमार एन्टीनार्कोटिक्स यूनिट आगरा जोन आगरा ।
4. का0 रवि कुमार एन्टीनार्कोटिक्स यूनिट आगरा जोन आगरा ।
5. का0 99 प्रेमनारायन एन्टीनार्कोटिक्स यूनिट आगरा जोन आगरा ।
6. का0 1204 वसीम अकरम एन्टीनार्कोटिक्स यूनिट आगरा जोन आगरा ।
7. का0 957 राममूर्ति एन्टीनार्कोटिक्स यूनिट आगरा जोन आगरा ।

सर्विलांस/एस0ओ0जी0 पुलिस टीमः-
1.निरीक्षक श्री अनूप कुमार भारतीय प्रभारी एस.ओ.जी फिरोजाबाद ।
2.निरीक्षक श्री अनुज राणा प्रभारी सर्विलांस सैल फिरोजाबाद ।
3.हे0का0 1059 देवेन्द्र कुमार सर्विलांस सैल फिरोजाबाद
4.हे0का0 181 प्रशान्त कुमार सर्विलांस सैल फिरोजाबाद
5.हे0का0 837 अमित सर्विलांस सैल फिरोजाबाद
6.हे0का0 439-जयनारायन, एस.ओ.जी फिरोजाबाद
7.हे0का0 380 हरवीर सिंह एस.ओ.जी फिरोजाबाद
8.हेका0 736 सुशील कुमार एस.ओ.जी फिरोजाबाद
9.हे0का ललित शर्मा एस.ओ.जी फिरोजाबाद ।
10.का0 118 रघुराज सर्विलांस सैल फिरोजाबाद
11.का0 369 सन्तोष कुमार सर्विलांस सैल फिरोजाबाद
12.का0 723 कृष्ण कुमार सर्विलांस सैल फिरोजाबाद
13.का0-887 उग्रसेन एस.ओ.जी फिरोजाबाद
14.का0920 संदीप कुमार एस.ओ.जी फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media