साइबर सैल फिरोजाबाद द्वारा पीडित के क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड द्वारा निकाले गये पूरे 53,161/- रुपये कराये वापस ।
दिनांक 28.09.2023 को पीडित कमल किशोर के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों द्वारा फ्रॉड कर के कुल 53161/- रुपये ट्रांस्फर कर लिये थे । जिसकी शिकायत पीडित द्वारा एसएसपी कार्यालय पर साइबर सैल में की गयी । जिसका संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा साइबर सैल को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । महोदय के निर्देशन में साइबर सैल टीम द्वारा सम्बंधित बैंक के नोडल अधिकारियों से उचित पत्राचार कर पीडित के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों द्वारा फ्रॉड कर के निकाले गये पूरे रुपये 53,161/- वापस करवा दिये गये । अपने पूरे रुपये वापस पाकर पीडित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद एवं साइबर सैल टीम फिरोजाबाद को धन्यवाद दिया गया ।