दिव्यांग मतदाता, युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं, ट्रांसजेंडर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने तथा बाधा रहित वातावरण उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जनपद स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एससेबल इलेक्शन की बैठक आज मंगलवार को अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की सभी दिव्यांगजन ट्रांसजेंडर युवा मतदाता वोटर लिस्ट में जुड़ जाए तथा उनके लिए बाधा रहित मतदान प्रक्रिया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की मतदेय स्थलों पर रैंप की व्यवस्था की जांच कर ली जाए तथा जहां रैंप न हो वहां पर रैंप की व्यवस्था कर ली जाये। उन्होंने बताया है कि यह बैठक प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में नियमित रूप से की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की स्वीप के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर दिव्यांग, युवा, ट्रांसजेंडर इत्यादि मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जागरूक किया जाए। दिव्यांग मतदाताओं की मैपिंग मतदाता सूची में पूर्ण कर ली जाए जिससे कि उनकी आवश्यकताओं का आकलन करते हुए मतदेय स्थलवार मतदान की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो सके तथा दिव्यांग मतदाताओं द्वारा बिना किसी बाधा के मतदान किया जा सके। बैठक के दौरान प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सिरसागंज विवेक राजपूत, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के एम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे सहित संबंधित अधिकारी एवं सक्रिय दिव्यांग मतदाता उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार