आज दिनांक 14-12-2023 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं यूनीसेफ की पदाधिकारी श्रीमती रिजवाना द्वारा जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वीडियो एवं महिला अध्यापिकाओं को ऑपरेशन जागृति के मुख्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया । इस दौरान ऑपरेशन जागृति प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा मय पुलिस टीम के उपस्थित रहे ।
🚺 ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य उद्देश्य निम्न प्रकार हैं-
▪️ हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना ।
▪️ युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक व सचेत करना ।
▪️ पाक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरुक व सचेत करना ।
▪️ किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरुक करना ।
▪️ महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना ।
▪️ समुदाय को झूठे मुकदमों से होंने वाली क्षति के बारे में जागरुक करना एवं ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।