फिरोजाबाद के एका थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसकी ही दो बड़े भाई हैं। हमला उस समय किया गया, जब वो खेत पर जा रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद एक भाई मौके से भाग निकला, जबिक दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गांव नगला दयाराम के रहने वाले घनश्याम की उसके ही बड़े भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी। एसपी ग्रामीण ने बताया कि तीनों भाइयों में घरेलू विवाद था। इसी वजह से घनश्याम को उन दोनों ने तब पकड़ा, जब वो खेत में जा रहा था। दोनों ने घनश्याम के साथ पहले जमकर मारपीट की। इसके बाद किसी नुकीले हथियार से उसके चेहरे पर वार कर हत्या कर दी।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा भाई अभी फरार बताया गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार