एडीजी महोदया आगरा जोन आगरा के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन जाग्रति अभियान के तहत आज दिनाँक 08-12-23 को थाना दक्षिण पुलिस टीम एवं यूनिसेफ टीम द्वारा श्री कृष्णा गीता इण्टर कॉलेज एवं वार्ड नम्बर 31 सुहागनगर में महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे महिलाओं के विरुद्ध हिंसा व रोकथाम, झूठे मुकदमे दर्ज कराने के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता, साइबर हिंसा किशोर किशोरियों के स्वस्थ संबंध आदि के बारे में जानकारी सभी महिलाओं/ बालिकाओं एवं आमजनों को दी गई तथा हेल्पलाइन नंबरो के बारे में सभी को अवगत कराया गया।
▪️ ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य उद्देश्यः-
हिंसा से पीडित महिलाओं / बालिकाओं को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना ।
युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा / यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करना ।
पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक व सचेत करना ।
किशोरियों के साथ हैल्दी रिलेशनशिप व जीवनशैली पर अभिभावकों को जागरूक करना ।
महिलाओं / बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरूकता पैदा करना ।
समुदाय को झूठे मुकदमों से होंने वाली क्षति के बारे में जागरूक करना व ऐसे मामलों में कमी लाना ।
विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।
भूमी/ जमीनी विवादों के मामलों में महिलाओं का ढाल बनाना दुर्पयोग करना ।
👇