एडीजी आगरा जोन आगरा महोदया के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान मिशन जागृति के अन्तर्गत थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा तहत ग्राम पंचायत इताहरी में ग्राम प्रधान आशा, आगनवाड़ी, संगनी, टीचर चौकीदार व यूनिसेफ टीम की उपस्थिति में मिशन जागृति अभियान के तहत महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे महिलाओं के विरुद्ध हिंसा व रोकथाम ,झूठे मुकदमे दर्ज कराने के दुष्परिणमों के बारे में जागरूकता, साइबर हिंसा किशोर किशोरियों के बीच स्वस्थ संबंध एलोपमेंट आदि के बारे में जानकारी गांव की महिलाओं व लोगो की दी गई तथा हेल्प लाइन नंबरो के बारे में सभी को अवगत कराया गया।
आपरेशन जागृति का उद्देश्य–
1. फर्जी FIR
2. बालक-बालिका द्वारा घर छोड़ने का कारण
3. साइबर बुलिंग / साइबर क्राइम
4. हिंसा या अपराध की पीड़िताओं की काउंसलिंग
About Author
Post Views: 173