पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो शातिर चोर किये गिरफ्तार आधा दर्जन से अधिक चोरियो का खुलासा दो तमंचा कारतूस चोरी का सामान बरामद
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली मैनपुरी रोड पानी की टंकी के पास से मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को गिरफ्तार किया जिन्होंने अपने नाम रफीक पुत्र अल्लादीन घिरोर मैनपुरी असलम पुत्र गफूर खा शासनी गेट अलीगढ़ दोनो के कब्जे से एक एक तमंचा कारतूस आधा दर्जन से अधिक चोरियो का सामान बरामद हुआ है
सीओ शिकोहाबाद देवेन्द्र सिंह ने खुलासा कर बताया ये शातिर चोर है इन्होंने सात चोरी की है इनसे तमंचे कारतूस सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए है
About Author
Post Views: 317