अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

चार चोरी की चार पहिया वाहन और एक बाइक बरामद

फिरोजाबाद शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने अंतरजनपीदय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की चार चार पहिया वाहन और एक मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गये तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

सीओ प्रवीण तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात थाना पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक अनिलकुमार सिंह के नेतृत्व में संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पौने नौ बजे से पौने 12 बजे तक गिरफ्तार किये गये। यह शातिर अंतर जनपदीय वाहन चोर हैं। पकड़े गये वाहन चोरों ने अपने नाम सारिक निवासी नगला बरी बाईपास रोड कश्मीरी गेट रामगढ़, नवीन राजपूत निवासी नगला डूगर नारखी और सानू निवासी तीसफुटा कोठी नवीगंज थाना रसूलपुर बताया। पकड़े गये वाहन चोरों के कब्जे से एक सेंट्रो कार रंग लाल नंबर यूपी 32 डीके 6064, ईको कार सिल्वर कलर नंबर यूपी 83 एएस 0604, ईको कार रंग सिल्वर और आल्टो 800 कार रंग ग्रे नंबर यूपी 86 एस 1037 और मोटर साइकिल यूपी 86 एके 2421 हैं। तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया है। घटना के संबंध में थाना पर मुकदमा दर्ज कर पकड़े गये तीनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh