आप सभी प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धुओं को सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 03-12-2023 को जनपद फिरोजाबाद में निम्नलिखित थाना क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों/ पंचायतघरों / सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं / बालिकाओं को ऑपरेशन जागृति के तहत कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जाएगा । आप सभी आने का कष्ट करें ।

कार्यक्रम का विवरण थाना वार निम्नवत हैंः—

🟪 टूण्डला सर्किल-

थाना रजावली – 1-ग्राम पंचायत मौहम्मदी समय 13.00 से 15.00 बजे तक
कार्यक्रम में थाना प्रभारी रजावली मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

थाना टूण्डला – 1- ग्राम पंचायत मौहम्मदाबाद समय 12.00 से 15.00 बजे तक
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी टूण्डला एवं थाना प्रभारी टूण्डला मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

थाना नगला सिंघी – 1-ग्राम भीकनपुर में चौपाल समय 13.00 से 15.00 बजे तक
2-प्रा0 विद्यालय छारी समय 11.00 से 13.00 बजे तक
कार्यक्रम में थाना प्रभारी न0 सिंघी मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

🔴नगर सर्किल-
थाना दक्षिण – 1-शारदा शिशु भारती इण्टर कॉलेज महावीर नगर समय 14.00 से 16.30 बजे तक
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर एवं थाना प्रभारी दक्षिण मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

थाना रसूलपुर – 1-ताज मैरिज होम समय 12.00 से 14.00 बजे तक
थाना प्रभारी रसूलपुर मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

🚨शिकोहाबाद सर्किल-
थाना खैरगढ – 1- पंचायतघऱ कस्बा खैरगढ समय 14.00 से 15.00 बजे तक
कार्यक्रम में थाना प्रभारी खैरगढ मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

थाना शिकोहाबाद – 1-प्रा0 विद्यालय निजामपुर गूढमा समय 13.00 से 15.00 बजे तक
कार्यक्रम में थाना प्रभारी शिकोहाबाद मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

थाना मक्खनपुर- प्रा0 वि0 रुपसपुर समय 12.00 बजे से 02.00 बजे तक
कार्यक्रम में थाना प्रभारी मय पुलिस टीम के मौजूद रहेगें ।

🔵 सिरसागंज सर्किल-
थाना नसीरपुर- 1- ग्राम चौपाल रपड़ी समय 12.00 बजे से 14.00 बजे तक
कार्यक्रम में थाना प्रभारी नसीरपुर मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

थाना अराँव- 1- ग्राम भनुपुरा समय 14.30 बजे से 17.00 बजे तक
कार्यक्रम में थाना प्रभारी अराँव मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

🔷सदर सर्किल-
थाना मटसैना- 1- ढकपुरा पंचायत घर समय 14.00 बजे से 16.00 बजे तक
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर एवं प्रभारी मटसैना मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

थाना लाइनपार- 1- प्राइमरी स्कूल ढोलपुरा समय 12.00 बजे से 15.00 बजे तक
कार्यक्रम में थाना प्रभारी लाइनपार मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

थाना बसई- 1- आलमपुर कनैटा/ नगला खना ग्राम पंचायत समय 14.00 बजे से 16.00 बजे तक
कार्यक्रम में थाना प्रभारी बसई मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

🚺जसराना सर्किल-
थाना जसराना- 1-ग्राम पंचायत कुतुकपुर समय 14.00 बजे से 16.00 बजे तक
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी जसराना एवं थाना प्रभारी जसराना मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

थाना फरिहा- 1- ग्राम शेखनपुर समय 12.00 बजे से 14.00 बजे तक
2- ग्राम इटौली समय 14.00 बजे से 16.00 बजे तक
कार्यक्रम में थाना प्रभारी फरिहा मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

थाना एका- 1- ग्राम सचिवालय महाराजपुर समय 12.00 बजे से 15.00 बजे तक
कार्यक्रम में थाना प्रभारी एका मय पुलिस टीम के मौजूद रहेंगे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh