थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में मा0 न्यायालय से निर्गत गैर जमानती वारन्टों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेशों व निर्देशों के क्रम में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा दो नफऱ वारंटी अभियुक्तगण 1-नवीन पुत्र तेज सिह निवासी सौफीपुर रोड छारबाग थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद सम्वन्धित वाद संख्या-2581/2016 अ0स0-59/2015 धारा 135 विधुत अधिनियम 2- डा0 बिहारी पुत्र नत्थुसानी निवीसी सौफीपुर रोड छारबाग थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद सम्वन्धित वाद संख्या-2580/2023 अ0स0-60/2015 धारा 135 विधुत अधिनियम सम्वन्धित माननीय न्यायालय स्पेशल जज इलैक्ट्रीसिटी एक्ट जनपद फिरोजाबाद को वांरटी अभियुक्तगण के मसकन से दिनाँक-30/11/2023 को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा वारंटीयों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार शुदा वांरटी अभियुक्तगण का नाम पता–
01-नवीन पुत्र तेज सिह निवासी सौफीपुर रोड छारबाग थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
02- डा0 बिहारी पुत्र नत्थुसानी निवीसी सौफीपुर रोड छारबाग थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण –
1-थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री ओमकार सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-का0 820 राहुल चौधरी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh