फ़िरोज़ाबाद जिले के गांव दौलतपुर के समीप तेज रफ़्तार के चलते बाइक ओर थ्री व्हीलर टेम्पो की हुयी भिड़ंत, पुलिस होमगार्ड समेत दो लोग घायल
घटना है थाना नारखी क्षेत्र के गांव दौलतपुर के समीप का, जहाँ बाइक ओर थ्री व्हीलर टेम्पो में भिड़ंत हो गयी, हादसे में बाइक सवार पुलिस होमगार्ड संजय ओर राजेश नामक दो लोग घायल हुए है, स्थानीय लोगो की मदत से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जिसमे राजेश नामक ब्यक्ति की हालत गंभीर गंभीर बनी हुयी है
About Author
Post Views: 195