थाना नसीरपुर के छेचापुर के पास ईंटो से भरे ट्रैक्टर ने 3 बाइक सवारों को मारी टक्कर 2 की मौत 1गम्भीर घायल
खेत पर बुआई के लिए एक ही मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर गेहूं लेने थाना नसीरपुर के छेड़छापुर में जा रहे थे तभी मोड पर ईटों से भरा ट्रैक्टर सामने आ गया जिससे तीनों लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज सरकारी ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है
About Author
Post Views: 238