युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जनपदीय पुलिस विभाग के साथ स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरिएंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत फिरोजाबाद पुलिस के छात्र / छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली के बारे में दी जा रही हैं विशेष जानकारी ।
जनपद के चिह्नित कुल 08 थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16-11-2023 से हो चुका है प्रारम्भ ।
छात्र / छात्राओं को पुलिस बीट, त्यौहार रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, यातायात नियमों, विभिन्न धाराओं, एफआईआर, संज्ञेय / असंज्ञेय अपराधों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, कू आदि) एवं साइबर के सम्बन्ध में दी जा रही है विस्तृत जानकारी ।
साथ ही पुलिस विभिन्न हैल्पलाइन नम्बरों (डायल-112, डायल-1090,डायल-102,डायल108,डायल181, डायल 1098 आदि) के बारे में भी जानकारी देकर किया जा रहा है जागरूक ।
इसी क्रम में आज दिनाँक 27-11-2023 को जनपद के शिकोहाबाद व नगला सिंघी थाने पर स्टूडेन्ट्स को दी गई है पुलिस विभाग से सम्बन्धित जानकारीः