फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र स्टेशन रोड स्थिति गुप्ता लॉज में एक ब्यक्ति की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मामला है स्टेशन रोड स्थिति गुप्ता लॉज का, जहाँ शनिबार की दोपहर एक ब्यक्ति अचेत हालात में रूम में पड़ा मिला, जिसको अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया,मृतक की पहचान संजू उर्फ़ सजय गुप्ता निवासी कानपुर के रूप हुई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै, बताया जाता है शुक्रबार की शाम को लॉज में ठहरने के लिया आया था,मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है, मौत की बजह साफ नहीं हो सकी है
About Author
Post Views: 280