वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 25-11-2023 को प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा मय पुलिस बल के सेंट जॉन स्कूल फिरोजाबाद में यातायात के नियमों एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के अभियान सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के बारे में सभी को जागरूक किया गया ।

इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा जनपद में संचालित ऑटो/ ई-रिक्शा चालकों को ओवर लोडिंग और ओवर स्पीडिंग न करने तथा नशे में वाहन न चलाने एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने हेतु जनपदवासियों को जागरुक किया गया ।

यातायात माह के क्रम में ऑटो के सत्यापन के दौरान प्रत्येक ऑटो पर उसके चालक का नाम, मालिक का नाम अंकित कराने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की सम्भावित घटना से बचाव किया जा सके ।

फिरोजाबाद पुलिस की सभी लोगों से अपील है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सभी यातायात नियमों का पालन करें सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम को अपनाए तथा दूसरों को अपनाने हेतु प्रेरित व जागरूक करें ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार