हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी महानगर की टीम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की कड़ी में आज मंदिरों के बाहर एवं चौराहों पर पड़े भगवान गणेश लक्ष्मी एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को उठाकर उनका विसर्जन पसीने वाले हनुमान जी मंदिर के समीप किया गया
महानगर वीरांगना वाहिनी की अध्यक्ष मधुरिमा वशिष्ठ, उपाध्यक्ष पूजा शर्मा, अनीता जादौन,अनु जादौन, सुमित्रा सिंह, हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष रंजीत सिंह आदि द्वारा मोनार्क होटल चौराहा शिव मंदिर, जलेसर रोड कलीदेवी मंदिर, जलेसर रोड स्थित देवी मंदिर,संघ कार्यालय, सेंट्रल चौराहा,सहित तमाम धार्मिक स्थलों के बाहर पड़ी हुई देव प्रतिमाओं को लोडर टेंपो में रखवा कर उनको यमुना घाट के समीप विसर्जन करने का कार्य किया गया!
महानगर अध्यक्ष मधुरिमा वशिष्ठ ने लोगों से अपील की है कि वह एक वर्ष भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद उनकी प्रतिमाओं को सड़कों पर ना फेकें अगर आप उनका विसर्जन नहीं कर सकते तो उन प्रतिमाओं को मोनार्क होटल के समीप किशोर मुनि महाराज के आश्रम पर पहुंचाने का कार्य करें उनका विधि विधान के साथ विसर्जन करने का कार्य हमारी टीम करेगी!
उपाध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा आने वाले रविवार को पुनः यह सेवा कार्य किया जाएगा जहां-जहां ऐसी पूजन सामिग्री और मूर्ति चौराहा एवं गली मोहल्लों पर पड़ी हुई है वह हम से संपर्क करें हमारी टीम उनको संग्रहित करने के साथ उनका विसर्जन करने का कार्य करेगी!