श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय आगरा जोन, आगरा द्वारा जोन स्तर पर प्रारम्भ किये गये अभियान “ऑपरेशन जागृति” के क्रम में आज दिनांक 22.11.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना एका क्षेत्रान्तर्गत महर्षि परशुराम शिक्षण संस्थान में यूनिसेफ के पदाधिकारियों, थानाध्यक्ष एका ,प्रभारी निरीक्षक फरिहा, बीडीओ , एडीओ , चिकित्साधिकारी सीएचसी आशा संगनी,एएनएम, टीचर, बीडीओ, ब्लाक और चिकित्सा विभाग के कर्मचारीगण एंव अन्य पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों संग गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें सभी को ऑपरेशन जागृति के सम्बन्ध में विस्तृत से जानकारी देते हुए महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में ट्रेनिंग देकर जागरुकता सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है ।
➡️ ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य उद्देश्य निम्न प्रकार हैं-
▪️ हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना ।
▪️ युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक व सचेत करना ।
▪️ पाक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरुक व सचेत करना ।
▪️ किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरुक करना ।
▪️ महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना ।
▪️ समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में जागरुक करना एवं ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।
इन प्रशिक्षित पुलिस / प्रशासन एवं अन्य विभागों की टीम द्वारा ग्राम-ग्राम जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों तथा पीडित महिलाओं/ किशोरियों की काउंसलिंग व रेफरल सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही सोशल मीडिया एवं साइबर अपराध सम्बन्धी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जायेगी ।