थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रय़ास व पुलिस मुठभेड में फरार चल रहे अभियुक्त सनी उर्फ श्रीनिवास को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखिबर की सूचना पर हत्या के प्रय़ास व पुलिस मुठभेड में फरार चल रहे अभियुक्त सनी यादव उर्फ श्रीनिवास यादव पुत्र मुरारीलाल यादव निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद को मय एक नाजायज तंमचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के दिनाँक-21/11/2023 समय 23.50 बजे मालगोदाम आजादनगर से गिरफ्तार किया गया । उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि थाना स्थानीय पर दिनाँक-13/10/2023 को वादी श्री देवेन्द्र सिह पुत्र स्व0 रामदास यादव निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद के ऊपर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की नियत से नाजायज असलाहों से फायर किया था जिसके सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-352/2023 धारा 147/148/149/307/504/506 आईपीसी बनाम सनी यादव आदि 06 नफऱ पंजीकृत हुआ था । थाना लाइनपार पुलिस द्वारा दिनाँक-13/11/2023 को गिरफ्तार शुदा अभियक्त व अन्य साथियों की गिरफ्तारी हेतु प्रय़ास किया गया तो अभियुक्त व अन्य सह अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसके सम्वन्ध में थाना स्थानीय.पर मु0अ0स0-353/2023 धारा 307 आईपीसी(पु0मु) बनाम विमलेश उर्फ बन्टी यादव आदि 03 नफऱ पंजीकृत किया गया था । मौके पर अभियुक्त विमलेश उर्फ बन्टी यादव उपरोक्त को मय एक अदद तंमचा 315 बोर तीन खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया था । अभियुक्त सनी यादव अपने सह अभियुक्त के साथ मौके से फऱार हो गया था । गिरफ्तारी शुदा अभियुक्त सनी यादव की गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता–
सनी यादव उर्फ श्रीनिवास यादव पुत्र मुरारीलाल यादव निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण-
01-एक नाजायज तंमचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0स0-363/2023 धारा 3/25 A Act थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सनी यादव उर्फ श्रीनिवास का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-352/2023 धारा 147/148/149/307/504/506 आईपीसी लाइनपार
2-मु0अ0स0-353/2023 धारा 307 आईपीसी (पु0मु) थाना लाइनपार
3- मु0अ0स0-363/2023 धारा 3/25 A Act थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0स0-197/2021 धारा 147/148/149/307/504/506 आईपीसी थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5-मु0अ0स0-97/2021 धारा 147/148/149/323/341/307 आईपीसी थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3- है0का0 271 रविन्द्र सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4-का0 1440 रामवीर सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद