युवक एवं युवतियों में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित करने एवं देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये एमएसएमई-विकास कार्यालय भारत सरकार आगरा ने आज सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। एमएसएमई-विकास कार्यालय आगरा के उपनिदेशक ब्रजेश यादव आईईडीएस ने अपने सम्बोधन में आई0टी0आई के प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा आज उद्यमिता का युग है और हमारे देश में संसाधनों और कच्चे माल की कोई कमी नहीं है मात्र हम लोगों को उसको उत्पादों में बदलने की आवश्यकता है इसके लिये हमारे युवाओं में हुनर स्कील की आवश्यकता है। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों में मनोबल बढाने और उनको नये उद्योग स्थापित करने की जानकारी देने हेतु आयोजित किया जा रहा है सूक्ष्म लघु एवं मद्ययम उद्यम हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है युवाओं को उत्पाद का चयन कर उनको विनिर्माण करने हेतु सरकार की ओर से काफी योजनायें चलाई जा रही है और हमारा एमएसएमई मंत्रालय उत्पादन से लेकर निर्यात तक भावी उद्यमीयों की मदद कर रहा है।
हेमलता यादव, प्रधानाचार्य आई0टी0आई ने अपने स्वागत संबोधन में छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि कार्यक्रम पहली बार हमारे संस्थान में आयोजित किया जा रहा है, निःसदेह छात्र एवं छात्राऐं इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर अपने स्वरोजगार स्थापित करेंगे इसके लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधिकारी पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।
सुरेश कुमार एल0डी0एम0 जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक फिरोजाबाद शुभम अग्रवाल राजेन्द्र मीणा अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक एसएमई, फिरोजाबाद ने ऋण लेने के तौर तरीके, ब्याज दर, प्रोजेक्ट बनाने के दौरान किन किन पर घ्यान देना है इत्यादि से अवगत कराया।
शत्रुधन दिवाकार, प्रबन्धक, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र फिरोजाबाद ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से अवगत कराया।
ओम प्रकाश चक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, उ0प्र0 सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। योगेन्द्र सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0), आगरा मण्डल आगरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं छात्र छात्रओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। आई0टी0आई0 के सत्यप्रकाश, कार्यदेशक ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में लगभग 140 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। संस्थान के समस्त कार्मिको ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार