थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नकबजन अभियुक्त रोहित को मय एक अदद गैस सिलेन्डर के साथ गिरफ्तार कर नकबजनी की घटना का 24 घण्टे में किया सफल अनावरण ।
दिनाँक 19.11.23 को वादी श्री योगेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी एलआईसी वाली गली कस्बा शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद द्वारा नकबजनी कर गैस सिलन्डर को ले जाने के सम्बन्ध मे थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 934/23 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 मौमराज सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद को पुलिस टीम गठित कर उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन मे टीम गठित की गयी थी ।
थाना शिकोहाबाद गठित टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु लगातार दबिशे दी जा रही थी । दिनांक 20.11.2023 को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीमे अपराधियों की निगरानी में लगी थी तभी मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रोहित पुत्र राहुल जाति बघेल निवासी हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को नहर पटरी मोड से करीब 10 कदम पटरी की तरफ से मय एक अदद गैस सिलेन्डर एचपी मार्का रंग लाल भरे हुए के साथ समय 11.00 बजे , गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से बरामद गैस सिलेन्डर के बारे मे पूछा तो बताया कि मैने दिनांक 16/17.11.2023 की रात्रि में एलआईसी गैस वाली गली कस्बा शिकोहाबाद में से एक मकान के अन्दर से ताला व दरवाजा तोडकर चोरी किया था इस गैस सिलेन्डर को मैं उस दिन बेच नही पाया था इसे प्लास्टिक के बोरे में रखकर नहर पटरी झाडियो में छीपा कर घर चला गया था आज मैं इस गैस सिलेन्डर को बेचने जा रहा था कि आपने पकड लिया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1-रोहित पुत्र राहुल जाति बघेल निवासी हिमायुपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 21 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
1-एक अदद गैस सिलेन्डर एचपी मार्का रंग लाल भरा हुआ
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 934/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री मौमराज सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3. का0 204 विक्रम थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
4. का0 985 राहुल कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद