फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ के क्षेत्र के महादेव नगर इलाके ससुराल ओर मायके पक्ष में जमकर चले लाठी डंडे ओर सरिया,3 महिलाये समेत 8 जख़्मी, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -सोमबार की दोपहर करीव 1 बजे मोहल्ला महादेव नगर दो पक्षो जमकर ख़ूनी संघर्ष हो गयी, जिसमे दोनों पक्षो की तरफ 8 लोग घायल हुये है, बताया जाता है मोनिका ओर अंकित नामक पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसका समझौता कराने के लिए मोनिका का पिता ग्रीस अपने साथियो के साथ महादेव नगर बेटी की ससुराल पहुचे ओर इसी दौरान दोनों पक्षो में कहासूनी के बाद लाठी डंडे ओर सरिया चल गयी, ख़ूनी सघर्ष में दोनों पक्षो की तरफ तीन महिलाये समेत 8 लोग घायल हुये है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
About Author
Post Views: 233