नही रुक रहा दबंगों की दबंगई का कहर रेडीमेड दुकानदार से कपड़ा खरीदने पर पैसे मांगने पर दुकानदार को पीटा दुकानदार हुआ घर मे कैद तो तमंचा लहराया दरवाजे में मारी लाते पुलिस ने मामूली धाराओं में की रिपोर्ट दर्ज तमंचा लहराने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
फिरोजाबाद जिले के थानां मक्खनपुर के कस्वा मक्खनपुर सरकारी स्कूल के पास रेडीमेड दुकानदार रवी कुमार से एक दबंग उधार कपड़े ले गया जब पैसे मांगे तो दबंग आक्रोशित हो गया और दुकानदार से मारपीट कर दी दुकानदार डर से घर मे छिप गया तो दबंग तमंचा लेकर दरवाजे में लाते मारने लगा और तमंचा लहरा कर धमकी दी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी लेकिन थाना मक्खनपुर पुलिस ने मामूली धारा में रिपोर्ट दर्ज कर इति श्री कर दी
About Author
Post Views: 256