श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के क्रम में मु0अ0सं0 535/2023 धारा 363/366 भादवि थाना नारखी फिरोजाबाद से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित पुत्र गिरेन्द्र हाल निवासी पचवान कॉलोनी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद व स्थायी पता ग्राम धातरी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद को थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.11.2023 को पचवान चौराहा गढी छत्रपति से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
रोहित पुत्र गिरेन्द्र हाल निवासी पचवान कॉलोनी थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद व स्थायी पता ग्राम धातरी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 535/2023 धारा 363/366 भादवि थाना नारखी फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली थाना नारखी पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय
2. उ0नि0 रामअवतार सिंह
3. हे0का0 65 लक्ष्मण सिंह