थाना दक्षिण पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 721/23 धारा 307/386/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त अनुज कुमार उर्फ जोनू पुत्र श्रीराम सहाय चक निवासी आशा आईटीआई वाली गली हिमायूपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 19.11.2023 को थाना दक्षिण फि0बाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन तलाश वांछित अपराधी व मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 721/23 धारा 307/386/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त अनुज कुमार उर्फ जोनू पुत्र श्रीराम सहाय चक निवासी आशा आईटीआई वाली गली हिमायूपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 38 वर्ष को वाजिदपुर से आगे ढोलपुर रोड रेलवे ऊपरगामी सेतु से लगभग 50 कदम पहले से मय 01 अदद तंमचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर नाजायज के गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0- 745/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अनुज कुमार उर्फ जोनू पुत्र श्रीराम सहाय चक निवासी आशा आईटीआई वाली गली हिमायूपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 38 वर्ष
आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0-305/16 धारा 302 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0सं0-315/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0सं0- 721/23 धारा 307/386/504/506 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0सं0- 745/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह
2. उ0नि0 ओंकार नाथ यादव
3. है0का0 366 संदीप कुमार
4. का0 1188 मोहित कुमार
5. का0 537 वैशव मावी