बन्द मकान के कुन्दे काटकर अज्ञात चोरों ने की चोरी सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के नगर के मोहल्ला गंगा नगर में योगेश उर्फ योगेंद्र पुत्र राधेश्याम मकान का ताला लगाकर अपने गाँव दीपावली पर गए थे अज्ञात चोरों ने मकान का ताला के कुन्दे काटकर घर मे घुस कर चोरी कर ली पड़ोसियों ने ताला टूटा देख योगेश को सूचना दी तो योगेश मौखे आये और पुलिस को सूचना दी पुलिस मौखे पर पहुंच जाँच में जुट गयी है
About Author
Post Views: 227