फ़िरोज़ाबाद जिले के गांव नगला डुमर में बटवारे की रंजिश को लेकर माँ समेत भाभी ओर भतीजे को लाठी डंडे से पीटा, पुलिस ने घायलों का कराया मेडिकल
वीओ -मामला है थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला डुमर का, जहाँ शुक्रबार की सुबह करीब 11 बजे प्रॉपर्टी बटवारे को लेकर दलबीर नामक ब्यक्ति अपनी माँ भाभी राजकुमारी ओर भतीजे को लाठी डंडे से हमला कर पिटाई कर दी, जिससे तीन लोग चोटिल हुए है, मामले को लेकर लेकर पीड़ित पक्ष ने केश दर्ज करा दिया है पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में कराया मेडिकल
About Author
Post Views: 205