फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के सेलई के पास छेड़छाड़ का केश बापस न लेने पर दो लोगो पर लाठी डंडे से किया हमला,पुलिस मामले की जाँच में जुटी
मामला सेलई क्षेत्र का,जहाँ शुक्रबार की सुबह करीव 10 बजे क्षेत्र के निवासी दो लोगो पर नामजद लोगो ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनों लोग बुरी तरह से जख़्मी हुए है, घटना के पीछे छेड़छाड़ का केश बापस न लेने की बजह बताई जा रही है, मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाने में केश दर्ज करा दियाहै, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी
About Author
Post Views: 223