ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा अपने परिजनों से बिछड़े बच्चे के माता पिता को खोजकर सकुशल किया सुपुर्द ।
दिनांक 16.11.2023 को समय 17.30 बजे एक बच्चा उम्र करीब ढाई से तीन साल- जो आगरा –लखनऊ एक्सप्रेस-वे ग्राम कोडरा पुल के पास ग्राम गढी छीपी की महिला श्रीमती यशोदा पत्नी श्री हुकम सिंह को मिला था । श्रीमती यशोदा द्वारा बच्चे के बारे में थाना मटसेना पर सूचना दी गयी जिसमें थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं जनपद के ग्राम प्रधानों व सम्भ्रांत व्यक्तियों से बच्चे के बारे में फोटो शेयर किया गया । जिसमें करीब 04 घंटे की कडी मेहनत के पश्चात बच्चे की माँ श्रीमती कुसुमा देवी व पिताजी श्री गुड्डन सिंह निवासी लाइनपार छैकुर टूण्डला फिरोजाबाद को खोजकर बच्चे को सकुशल सुपुर्द किया गया ।
About Author
Post Views: 205