इटावा में ट्रेन की बोगी में लगी आग से ट्रेन का रूट हुआ प्रभाबित , फ़िरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेन रुकी, यात्रीयों को हो रही परेशानी
तस्वीर है फ़िरोज़ाबाद रेलबे स्टेशन की,यात्री परेशान है, इनकी माने तो बुधबार की देरसाम करीव साढ़े 6 बजे से स्टेशन पर ट्रेन रुकी है, जिससे काफ़ी परेशान हो रही है, बताया जाता है इटावा में ट्रेन की बोगी में लगी आग के कारण कानपुर ओर दिल्ली की आने जाने वाली रूट की सभी ट्रेनो रोकी गयी है,यात्रियों का कहना है रेलवे विभाग कोई सही जानकारी नहीं दे रहे है, जिससे परेशानी हो रही है
About Author
Post Views: 242