फ़िरोज़ाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव रुपसपुर के निकट हाइवे नॉएडा से इटावा जा रहे बाइक दो लोगो को अज्ञात वाहन ने रौदा, हुई दर्दनाक मौत. पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -तेज रफ़्तार ने दो लोगो की जान ले ली, मामला है गांव रुपसपुर के निकट हाई का, जहाँ शुक्रबार की सुबह करीव 3 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगो रोदता हुआ मोके से फरार हो गया, हादसे में बाइक सवार अजय ओर मनीष नामक दो लोगो की मौत हुई है, मोके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बताया जाता है बाइक सवार दोनों लोग नॉएडा से इटावा की तरह जा रहे थे, इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए
About Author
Post Views: 228