मा0 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत आच्छादित लाभाथर््िायों को 02 निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये के सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा आज शुक्रवार को धनतेरस के दिन समय-11ः00 बजे से लोकभवन लखनऊ सें समस्त प्रदेशवासियो को दीपावली के पावनपर्व की शुभकामनाए देते हुए, संजीव प्रसारण के माध्यम से जो भी उज्ज्वला लाभार्थी है उनके लिए 01 निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मा0 सांसद डॉ0 चन्द्रसेन जादौन, लोकसभा क्षेत्र-फिरोजाबाद एंव जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार द्वारा जनपद के 2.17 लाख उज्ज्वला में से 100 उज्ज्वला लाभाथिर्यो को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर वितरण कर, योजना का शुभारंभ किया गया तथा सभी जनपद वासियो को धनतेरस एंव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए दी गयी।
About Author
Post Views: 177