थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त विजय को 01 अदद अवैध तंमचा मय कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मुखिबर की सूचना पर एक अभियुक्त विजय यादव पुत्र विनोद यादव निवासी नगला विश्नू थाना लाईनपार को आजादनगर मालगोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तंमचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चोरी की हुई मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद (सम्वन्धित मु0अ0स0-477/2023 धारा 379 आईपीसी थाना रामगढ) बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
1- विजय यादव पुत्र विनोद यादव निवासी भारत सिह की दुकान के पास नगला विश्नू थाना लाईनपार फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
01-एक अदद देशी तंमचा 315 बोर मय 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
02-एक अदद मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद चैसिस नम्वर MD634KE45F2A54007
अभियुक्त विजय यादव का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-346/2023 धारा 411/414/420 आईपीसी थाना लाइऩपार फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0स0- 347/2023 धारा 3/25 A Act थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0स0-477/2023 धारा 379 आईपीसी थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-थानाध्यक्ष श्री सचिन कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-है0का0 271 रविन्द्र कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4-का0 1440 रामवीर सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।