जल दीवाली कार्यक्रम आज दिनांक 09.11.2023 को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वाटर टीटमेंट प्लांट का भ्रमण कराया गया जहाँ उन्हें पानी बचाने का संकल्प दिलाया गया।

जल दीवाली कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डूडा) फिरोजाबाद द्वारा आज बृहस्पतिवार को 40 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सैलई स्थित वाटर टीटमेंट प्लांट में भ्रमण कराया गया। जहाँ उन्हें 85-90 मिलियन लीटर प्रतिदिन पानी की सप्लाई कर रहे प्लांट को बारीकी से दिखाया गया और तीन चरणों में हो रहे पानी का फिल्टर कैसे होता है, यह विस्तार से बताया गया ।

श्रीमती संगीता गौतम, अपर जिलाधिकारी, फिरोजाबाद न्यायिक नोडल द्वारा 120 एम0एल0डी0 वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट पर उपस्थित 40 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पेयजल संरक्षण के प्रोत्साहन हेतु विशेष मार्गदर्शन दिया गया।

प्लांट पर मौजूद महाप्रबंधक (जल), नगर निगम, फिरोजाबाद श्री रामबाबू राजपूत द्वारा महिलाओं को जल बचाने के प्रति जागरूक किया। उनके द्वारा बताया गया कि कई चरणों मे जटल प्रक्रिया के द्वारा नदी आये हुये जल का शुद्धीकरण किया जाता है। ताकि वे उपयोग में लाया जा सके, इस लिए जल कीमती है, एवं स्वच्छ जल ही जीवन है, इसे हर हाल में बचाना है।

वहीं जल निगम (नगरीय) फिरोजाबाद के अधिशासी अभियन्ता श्री स्वतन्त्र सिंह ने महिलाओं को प्लांट के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि घरों में ज्यादातर पानी का उपयों व रखरखाव महिलाएं ही करती । इसलिए महिलाऐं सकंल्प ले कि उन्हें पानी बचाना है।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री मनोज कुमार सिंह, श्री विपिन कनौजिया एवं सुश्री सपना जोशी, शहर मिशन प्रबंधक, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन डूडा, फिरोजाबाद तथा समस्त शहर मिशन प्रबन्धन इकाई, डूडा, फिरोजाबाद एवं श्रीमती प्रीति, श्रीमती शान्ति देवी, श्रीमती मीनू, श्रीमती सुनीता, श्रीमती कल्पना आदि स्वयं सहायता समूह की 40 सदस्य भी मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh