जयपुर से आई महिला ने जाटवपुरी पर किया हंगामा पति पर दूसरी शादी करने का लगया आरोप
महिला का कहना 23 साल पहले की थी शादी
पीड़ित महिला का कहना है मेरे पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी की है
फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के जाटवपुरी बदरुल निशा पत्नी उबेद उल्ला निवासी हूं महिला की शादी 23 साल पहले हुई थी पति डॉक्टर है महिला का कहना है मेरे पति उबेदउल्ला मजाक में दूसरी शादी करने की बोलते थे 4.11.23 को उबेदउल्ला ने बिहार जाकर दूसरी शादी कर ली पीड़ित महिला ने थाना रसूलुपुर में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की है।
About Author
Post Views: 248