सड़क पर दौड़ रहे पराली से भरा टैक्टर ट्राली लगी भयंकर आग, हाइवे पर मची अफरा तफरी

यूपी के फ़िरोज़ाबाद शहर में सड़क पर दौड़ रहा एक टैक्टर ट्राली बर्निग टैक्टर ट्राली बन गया,करीव दो घंटे तक हाई पर पूरी तरह से आवागमन रुक गया,, मोके पर पहुचे फायर फाइटरो ने कड़ी मसकद के बाद बेकाबू आग पर काबू पा लिया, गनीमत रही किसी जान हानि की कोई खबर नहीं रही, वरना हादसा बड़ा हो सकता था

बीच हाइवे पर पराली से भरा टैक्टर ट्राली आग का गोला बना तो अफरा तफरी मच गयी, तस्वीर हाई यूपी के फ़िरोज़ाबाद शहर के नगला बरी चौराहे के पास, जहाँ एक टैक्टर ट्राली हाइवे पर बर्निग टैक्टर ट्राली बनकर दौड़ा रहा था, इसी तरह से टैक्टर ट्राली चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली, घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस के साथ फायर फाइटर भी पहुंच गए ओर कड़ी मसकद के बाद बेकाबू आग पर काबू पा लिया, आग की बजह से करीव दो घंटे तक हाइवे बाधित रहा,

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh